Bankelal #22 Bankelal aur Dharti Jakad
Cover Date: January, 1991
शैतान राक्षस धरती जकड़ जिसने पूरी पृथ्वी को अपनी मुट्ठी में जकड़ लिया जिससे पूरी पृथ्वी पर आने ल ...
Issue Description
शैतान राक्षस धरती जकड़ जिसने पूरी पृथ्वी को अपनी मुट्ठी में जकड़ लिया जिससे पूरी पृथ्वी पर आने लगे भूकंप के झटके। धरती जकड़ करना चाहता था तीनो लोकों पर राज इसके लिए उसने दी पृथ्वी के सभी राजाओं को चेतावनी अपने आगे घुटने टेकने की। सारे राजा-महाराजा आ पहुंचे विशालगढ़ विक्रमसिंह से मदद मांगने और विक्रमसिंह ने दी खुराफाती बांकेलाल को धरती जकड़ को पकड़ने का काम परन्तु खुराफाती बांकेलाल को मिल गया मौका एक और खुराफात करने का और वो जाकर मिल गया धरती जकड़ से।
Please first Sign In before leaving a review.