Bankelal #13 Bankelal aur Jaadugar Danga
Cover Date: January, 1990
उद्यमपुर का राजा उद्यमीसिंह जिसे विशालगढ़ का दुश्मन होने के बावजूद बांकेलाल के कारण उससे संधि क ...
Issue Description
उद्यमपुर का राजा उद्यमीसिंह जिसे विशालगढ़ का दुश्मन होने के बावजूद बांकेलाल के कारण उससे संधि करनी पड़ी थी। बांकेलाल से बदला लेने के लिए उसने बांकेलाल का अपहरण करवा लिया। बांकेलाल ने जान बचाने के लिए उसे एक बार फिर उसे विशालगढ़ से युद्ध करने के लिए उकसाया। पर विशालगढ़ से युद्ध के बाद उसे करना पड़ा हार का सामना और उद्यमीसिंह बचकर भागते हुए जा टकराया जादूगर डांगा से। जादूगर डांगा की मदद से उसने एक बार फिर बांकेलाल का अपहरण करवाया और इस बार बांकेलाल ने बनाई योजना जिसमे उसने जादूगर डांगा की मदद से उद्यमीसिंह को दे दिया विक्रमसिंह का रूप और विक्रमसिंह को करवा दिया जादूगर डांगा के पास कैद।
Please first Sign In before leaving a review.