Bankelal #11 Bankelal aur Chaalis Chor
Cover Date: January, 1990
विशालगढ़ के पड़ोसी राज्य सूरजपुर में चालीस चोरों के गिरोह ने मचा रखा था आतंक, जिससे बचने के लिए उन ...
Issue Description
विशालगढ़ के पड़ोसी राज्य सूरजपुर में चालीस चोरों के गिरोह ने मचा रखा था आतंक, जिससे बचने के लिए उन्होंने मांगी विशालगढ़ से बांकेलाल की मदद। अब बेचारे बांकेलाल को जाना ही पड़ा मदद के लिए, पर रास्ते में ही उसे मिल गयी चालीस चोरों के गुफा और उसमे पड़ा खज़ाना। पर इससे पहले की वो खज़ाना ले जा पाता वह लग गया चालीस चोरों के हाथ। अब अपनी जान बचाने के लिए उसे देना पड़ा चालीस चोरो का साथ और इसलिए बांकेलाल की मदद से उन चालीस चोरों ने कर लिए सूरजपुर की राजकुमारी चंद्रमुखी का अपहरण।
Please first Sign In before leaving a review.