Bankelal #10 Khatre ka Avatar
Cover Date: January, 1990
विशालगढ़ में नई फसल की शुरुआत के लिए खेत जोतने का काम मिला विशालगढ़ में प्रसिद्ध हो रहे बांकेलाल ...
Issue Description
विशालगढ़ में नई फसल की शुरुआत के लिए खेत जोतने का काम मिला विशालगढ़ में प्रसिद्ध हो रहे बांकेलाल को। बेचारा बांकेलाल अकेला खेत जोतने लगा और खेत जोतते-जोतते उसे मिली एक पुरानी बोतल जिसमे से निकला एक जिन्न जो खुद विक्रमसिंह का दुश्मन था। बांकेलाल के ख़ुफ़िया दिमाग में आ गयी एक और शानदार योजना और उसने उस जिन्न के द्वारा विक्रमसिंह को बोतल में बंद करवा दिया और खुद विक्रमसिंह का रूप धरकर बन गया विशालगढ़ का राजा।
Please first Sign In before leaving a review.